What is Network Marketing in Hindi पूरी जानकरी | Network Marketing क्या है ?

What is Network Marketing in Hindi पूरी जानकरी | 

क्या आप भी What Is Network Marketing In Hindi और नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस कैसे हो के बारे में जानना चाहते है तो बिलकुल सही पोस्ट पर आये है | आज आपको नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान और नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे के बारे  में पूरी जानकारी देंगे | तो पोस्ट को आप अंत तक जरुर पढ़े |

What is Network Marketing in Hindi
What is Network Marketing in Hindi पूरी जानकरी | Network Marketing क्या है ?  

देश में बढ़ते हुए बेरोजगारी के देखते हुए इस समय बहुत सी network marketing company market में रोज launch हो रही है | नेटवर्क marketing business काफी हद तक देश में बेरोजगारी कम करने में कारगर सिद्ध हुआ है | यह कम समय से अधिक मुनाफा दिला सकता है | 

लेकिन उसके लिए आपको What Is Network Marketing अर्थात नेटवर्क marketing क्या है यदि आपको Network Marketing क्या है उसके फायदे और नुकसान ही नही पता होने तो आप नेटवर्क marketing business में कभी सक्सेस नहीं हो सकते |

आज हम जानेंगे :-

  • What Is Network Marketing In Hindi (Network Marketing क्या है)
  • नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ?
  • नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है ?
  • नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस कैसे हो ?
  • नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे ?
  • नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान ?
  • Best नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान कौनसा है ?
  • Network Marketing Business को लेकर हमारी क्या राय है ?

What Is Network Marketing In Hindi (Network Marketing क्या है)

नेटवर्क marketing business को यदि सरल सब्दो में कहाँ जाये तो यह एक बहुत से लोगो का group होता है , जो की एक दुसरे की मदद से बनता है | नेटवर्क marketing में आपको कुछ लोगो का group बनाकर काम करना होता है |

नेटवर्क marketing business में company अलग अलग तरह से market में अपने plan launch करती है कुछ सर्विसेस के आधार पर तो कुछ product के आधार पर | नेटवर्क marketing business की शुरुआत 2 लोगो से होती है और कब बह हज़ार लोगो में बदल जाता है आपको पता भी नही चलता |

नेटवर्क marketing business में कुछ services , products होते है जिन्हें आपको market में खुद या team बनाकर सेल करने होते है | इसे chain system भी कहते है |  

Network Marketing क्यों करें ?

आखिर ऐसा क्या है नेटवर्क मार्केटिंग में की इसे करे , दोस्तों नेटवर्क एक ऐसा व्यापार है जिसमे आप कम में अपने सपने पूरे कर सकते है | इसमें आप अपने समय को दुगना कर सकते है , अर्थात जो काम आप अकेले कर रहे थे , वह काम आप team बनाकर कर सकते है , जिससे आपका समय भी दुगना हो जाएगा और मुनाफा भी अधिक होगा |

नेटवर्क marketing व्यवसाय की खूबसूरती यह है की यदि आपने एक सही नेटवर्क company का चुनाव करके आपने उसमे एक अच्छी team बना ली तो आपको फिर ज्यादा मेहनत करनी की जरुरत नहीं होती है , आपको पैसा बराबर मिलता रहता है |

नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है ?

network marketing company में आपको company की सर्विसेज को market में promotion करना होता , लोगो को कम्पनी business plan के बारे में बताना होता है | company के प्रोडक्ट्स बेचने होते है जिनका आपको commision मिलता है | आपको network marketing business में लम्बे समय तक टिकना है तो आपको एक बढ़ा समूह (Group/Team) बनानी होती है | 

Network Marketing  में सक्सेस कैसे हो ?

नेटवर्क marketing business में सक्सेस होने के लिए आपको सबसे पहले एक सही नेटवर्क company का चुनाव करना होता है | नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस होने के लिए इन बातो का ध्यान रखे  

1. सबसे पहले एक सही नेटवर्क marketing company को चुनना है |

2.जिस भी company में ज्वाइन कर रहे हो उसके बारे में पूरी जानकारी लेना है |

3.नेटवर्क company के business plan की पूरी जानकरी होना चाहिए |

4.company में किसी को अपना ideal बनाना है जिससे आप Motivate हो सके |

5.नेटवर्क marketing business में सक्सेस होने के लिए आपको एक List तैयार करनी होती जिसमे आपके दोस्त , रिश्तेदार के number होते है |

6. नेटवर्क marketing business को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे |

7. नेटवर्क marketing business में कभी भी खुद को demotivate न होने दे |

अपने Business Plan को कैसे अधिक लोगो तक पहुंचाए और अपनी कैसे Team बढ़ाये तो यह पोस्ट जरूर पढ़े :

  • अपने Business /Plan को एक क्लिक में हजारो लोगो तक पहुंचाए |


Network Marketing  के फायदे

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे की बात की जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग  व्यापर में आपको अनगिनत फायदे देखने को मिलेंगे | इस व्यापर में आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिलता है , यह व्यापार के तरह से group बनाकर काम करने का है तो इससे आपको नये नये लोगो से पहचान होगी , इनसे बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा |

क्या आप भी बिना पैसे लगाए तुरंत 100 रुपये कमाना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े :

network marketing के फायदे : -

1.  नेटवर्क marketing company में आपको आपके समय को दुगना करने का मौका मिलता है |

2.  network marketing company में आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है |

3.network marketing business, one time investment business होता है यानि की आपको एक बार पैसा खर्च करना होता है और आप इसका लाभ हमेशा ले सकते है |

4. network marketing company में आप अपने सपने पूरे कर सकते है |

5. network marketing company से आप अपने अन्दर नयी नयी skills develop कर सकते है |

Network Marketing के नुकसान (Disadvantages of Network Marketing)

किसी भी काम को करते है तो उसके दो पहलू होते है एक अच्छा और एक बुरा | उसी तरह network marketing business में भी होता है , इसमें आपको फायदे तो मिलते है लेकिन यदि कहीं कुछ गलत हो जाता है तो भारी नुकसान भी भुगतना पढता है |

network marketing के नुकसान : 

  1.  सबसे पहला नुकसान यदि आप सही company का चुनाव नहीं करते है तो आपको कभी सक्सेस नहीं मिल पाएगी |
  2. यदि आपने गलत network company के साथ काम स्टार्ट किया ओर वह कुछ समय में भाग गयी तो आपके पैसे बर्बाद हो जाएँगे |
  3.  यदि आपके द्वारा ज्वाइन की गयी network company बंद हो जाती है तो आपके द्वारा जितने भी लोगो को ज्वाइन किया गया है उनके भी पैसे बर्बाद हो जाएँगे |
  4. network company में लोग स्टार्ट पार्ट टाइम से करते है और उसमे अपना full टाइम देने लगते है , जिससे उनके daily routine like जो पढ़ाई करते हुए यह business करते है उनकी  पढ़ाई पर काफी effect पढता है |
  5. Network marketing business को अपना भविष्य मानना सबसे बढ़ा नुकसान है |

Best नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान कौन सा है ?

सबसे अच्छे network marketing business plan की बात की जाये तो एक सबसे अछ business plan वह होता है जिसके लम्बे समय के Goal पहले से ही निश्चित होते है , जिनके plan में कोई झोल नही होता है |

उनके plan में सब कुछ स्पष्ट रूप से पूरा business plan बताया गया हो | अधिकतर जो भी network company सक्सेस हुयी है वह अपने product के कारन हुयी है , इसलिए जब भी अप किसी network company में join करे उसके सारे product की अच्छे से जानकारी ले ले |

आप हमारे द्वारे review किये गए network marketing business plan को पढ़ सकते है |

Network Marketing Business को लेकर हमारी क्या राय है ?

network marketing business एक कम समय में अधिक मुनाफे का व्यापार है ऐसा कहना गलत है क्युकी इस business में आपको लोगो तक अपने plan और services को पहुँचाना होता है ,यदि आपको marketing का अच्छा knowledge है तो आप इस व्यापार में टिक सकते है लेकिन जिन्हें marketing का अनुभव नहीं होता है उनके लिए network marketing बहुत कठिन लगने लगती है |

लेकिन network marketing की खूबसूरती यह की यहाँ के लोग इतने अनुभवी होते है की यदि आपको marketing knowledge न भी हो तो भी आपको इसके काबिल बना देंगे की आप कोइसा भी Product बेच सकते है और किसी को भी आकर्षित कर सकते है |

यदि सिखने की बात की जाये तो network marketing business में बहुत कुछ सिखने को मिलता है | network marketing business को लेकर आखिरी शब्द यदि आपके पास पैसा हो तो आप इस business में लम्बे समय तक टिक सकते है क्युकी इस business में आपको पहले लोगो को दिखाना पढता है | 

यह भी पढ़े :-

आज हमने जाना :- 

  • What Is Network Marketing In Hindi (Network Marketing क्या है)
  • नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ?
  • नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है ?
  • नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस कैसे हो ?
  • नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे ?
  • नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान ?
  • Best नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान कौनसा है ?
  • Network Marketing Business को लेकर हमारी क्या राय है ?

दोस्तों यदि आपको " What Is Network Marketing In Hindi और network marketing क्या है " पोस्ट पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कर और network marketing business से रिलेटेड और कुछ जानकारी पूछना हो तो आप हमें comment में जरुर बताये |

Search tags :- 

what is network marketing in hindi , नेटवर्क मार्केटिंग ट्रेनिंग इन हिंदी pdf , नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान , नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स , नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें , नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस कैसे हो , नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे ,नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान , नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी

Post a Comment

0 Comments