Onpassive क्या है? Onpassive पूरी जानकारी |

ONPASSIVE क्या है?

-

ONPASSIVE एक नई इंटरनेशनल अमेरिकन आय टी कंपनी है जो इंटरनेट के सभी प्रकार के टुल्स बनाने का काम करती है।इसके मुख्य फाउंडर और CEO का नाम है Mr.Ash Mufareh(USA) यह अमेरिकन कंपनी होने के कारण लीगलिटी में भी आगे है। अमेरिका के संविधान के अनुसार किसी भी फ्रॉड व्यक्ति तथा कंपनी को पकड़कर उम्रकैद तक कि सजा दी जाती है। और ONPASSIVE का ऑरलैंडो USA में ही बड़ा ऑफिस भी है। 3 साल हो गए ONPASSIVE आज भी खड़ी है।


क्या ONPASSIVE नेटवर्किंग या एम एल एम है?

- बिल्कुल नही! यह एक आय टी कंपनी है। इसमें अब सिर्फ लॉन्चिंग तक ही फॉउंडर्स पोजिशन दी जाएगी। कुछ ही दिनों में यह पोजिशन क्लोज की जाएगी। फिर कोई भी व्यक्ति करोड़ो देकर भी इस पोजिशन को हासिल नही कर पायेगा। जैसे फेसबुक, गूगल तथा अन्य सब टुल्स का बहुत बड़ा कस्टमर्स का नेटवर्क हो चुका है, बिलकुल उसी तरह ONPASSIVE के खुद के सिस्टिम में बनाए हुए सभी इंटरनेट टुल्स के भी निकट भविष्य से ही करोड़ो इंटरनेट यूजर्स का महाकाय नेटवर्क स्थापित होने जा रहा है। यह नेटवर्किंग नही! इसलिये किसी भी फाउंडर को किसी को भी फाउंडर बनाना जरूरी नही है। जिसको किसी की भलाई करनी है वही इस कंपनी के बारे में हमारे जैसे प्रचार करता है।


 ONPASSIVE FOUNDER  क्या है?

-

जब कोई भी कंपनी अपने जन्म के साथ विकसित होने के मार्ग पर रहती है और उसके साथ उसको सपोर्ट करने वाले कुछ लोग जो अपना अपना योगदान देते है। कंपनी के जन्म से लेकर उसके लॉन्च होने तक कि प्रोसेस में जो लोग उसके बिजनेस पार्टनर तथा एक प्रकार से मालिक बनकर कंपनी के सिस्टीम के साथ हमेशा डटकर चलते है उन्हें फॉउंडर्स कहा जाता है। यह पोजीशन लाखो करोड़ो रु देकर भी मिलना मुश्किल होता है लेकिन आज ONPASSIVE सिर्फ 102 डॉलर्स से ही यह पोजिशन सब को ऑफर कर रही है ,ताकि सामान्य इंसान भी अमीर बन सके।


 ONPASSIVE के मालिक कितने है?

-

वैसे तो एक MR ASH MUFAREH (USA) ये मालिक है।लेकिन उन्होंने एक संस्थापक सदस्यता की सुपर पोजिशन बनाकर जो 10 लाख 77000 के आसपास फॉउंडर्स हो चुके है वे सब के सब ONPASSIVE के मालिक है!

इसका मतलब कंपनी के जितने भी टुल्स से जितना भी इनकम तथा कस्टमर्स ट्रैफिक जनरेट होगी वो सब की सब इन सभी फॉउंडर्स में बाँटी जाएगी।🤭


 ONPASSIVE के टुल्स कौनसे हैं?

-

Whatsapp, facebook, youtube,Zoom, phone pe,google pay, Tally, HRM, Accounting, pic -vid Editors ऐसे आज जितने भी इंटरनेट टुल्स इंटरनेट मार्केट में चल रहे है, उनसे भी बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ  नए इंटरनेट टुल्स ONPASSIVE बना रही है।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का 100%, इस्तेमाल इन टुल्स मे हो रहा है। 5 साल आगे की टेक्नोलॉजी होने के कारण ONPASSIVE को किसी से भी कॉम्पटीशन का डर नही है। वैसे भी ONPASSIVE की किसी से भी तुलना हो नही सकती। क्योंकि यह पूरा का पूरा सिस्टीम ही नया है।

यदि आपको नहीं पता Network marketing क्या है ? तो यह पढ़े :- 

 ONPASSIVE के फॉउंडर्स बनकर हमे क्या मिलेगा?

-

MASTER SOLUTION OF LIFE....!

मतलब जिंदगीभर का फ्रीडम! आप सो भी रहे होंगे तब भी ऑटोमैटिक आपको पैसा आता रहेगा। आप काम करे या न करे, ONPASSIVE की ऑटोमैटिक सेल्फ ड्रिवेन सिस्टीम आपकी तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकद के मदत से सेल्स करती रहेगी और आपको पता भी नही चलेगा। आपको टाइम + मनी फ्रीडम मिलेगा जिससे आप अपनी सारी जिंदगी आराम से अपने फैमिली के साथ बिता पाएंगे बिना किसी के रोकटोक के! खुद का बिजनेस डाल पाएंगे। नाम मिलेगा! खुशी मिलेगी! गरीबो की दुवाएँ मिलेगी!😃👍🏻

अपने Business Plan को कैसे अधिक लोगो तक पहुंचाए और अपनी कैसे Team बढ़ाये तो यह पोस्ट जरूर पढ़े :

  • अपने Business /Plan को एक क्लिक में हजारो लोगो तक पहुंचाए |

क्या आप भी बिना पैसे लगाए तुरंत 100 रुपये कमाना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े :

 ONPASSIVE के कस्टमर्स कौन रहेंगे?

-

जितने भी पर्सनल, सामूहिक या फिर कोई भी लेव्हल के बिजनेसेस है वे सभी ONPASSIVE के टुल्स यूज करेंगे! लगभग 50 + टुल्स रहेंगे जो हर एक काम के लिए यूज किये जायेंगे। स्टूडेंट्स, पेरेंट्स, टीचर्स, ट्युटर्स, बिजनेसेस, स्कूल्स, गवहरन्मेंट ऑफिसेस, आदि सभी  क्षेत्रो के लोग ONPASSIVE के टुल्स उनके मोबाइल और कंप्यूटर में यूज करेंगे।

यह भी पढ़े :-

कस्टमर्स ONPASSIVE के टूल्स क्यो युज करेंगे?

-

क्योकीं भविष्य में ONPASSIVE के टूल्स को युज कर सामान्य इंटरनेट यूजर्स कस्टमर्स को भी पैसा जनरेट होनेवाला है!👻

और सभी टुल्स आज के टुल्स से भी अच्छे क्वालिटी के है क्योंकि 100%  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का यूज हर एक प्रोडक्ट ने किया जाएगा! हर एक बिजनेस को ऑनलाईन अपने वस्तुओं को बेचने के लिए ONPASSIVE के ही टुल्स काम आएंगे! जैसे कि O SHOP जो ऑनलाइन शॉपिंग टुल रहेगा, O CONNECT जो वीडियो कॉन्फेरसिंग टूल रहेगा, O COUNTING जो हिसाब किताब टूल रहेगा आदि। 😃👻👻👻👍🏻

फाऊंडर्स बनकर हमे क्या करना है?

-

NOTHING...!

अगर आपको ONPASSIVE अच्छे से समझ में आ गई तो आप खुद ही इसे अपने सारे दोस्तो और रिश्तेदारों को बताएगें। अगर आपको अपना कुछ और काम हो तो आप को ONPASSIVE को सिर्फ जॉइन कर के छोड़ना है। कोई भी मीटिंग करना या अपडेट्स लेते रहना जरूरी नही। आपको लगे तो किसी को बताना नही तो अपना अपना हमेशा का काम कर ONPASSIVE के हार्ड ग्लोबल लॉन्च की प्रतीक्षा करना यही हमारा काम है।

Disclaimer :- Please Read Carefully

किसी भी MLM Company में Investment करने से पहले उस Company के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले | किसी भी तरह के Fraud/ Scam के लिए Website (www.hindijugad.com) या Website का Owner  उत्तरदायी नहीं होगा | हमारी Website का उद्देश्य आपको Information देना है|

Important Tags 

onpassive real or fake 2021 

onpassive complaints

onpassive real or fake wikipedia

onpassive real or fake in hindi

onpassive company details

onpassive real or fake quora

onpassive review

onpassive real or fake telugu

Post a Comment

0 Comments