Praveen Tambe कौन है ? Kaun Praveen Tambe Review | Praveen Tambe Biopic 2022

Praveen Tambe कौन है ? Kaun Praveen Tambe Review | Praveen Tambe Biopic 2022|

हेल्लो दोस्तों आज हम आपको Praveen Tambe ji के बारे में बताने बाले उन्होंने 41 साल की उम्र में ipl खेलना शुरू किया | साथ हम जानेंगे प्रवीण ताम्बे के परिवार के बारे में उनके परिवार में कौन कौन है | Praveen tambe Networth क्या है ? प्रवीण ताम्बे ने इतने साल तक क्या किया ?

और साथ में जानेंगे Praveen Tambe Biopic “ Kaun Praveen Tambe ?Movie के बारे में भी जिसमे प्रवीण ताम्बे जी का किरदार Shreyas talpade ने  किया है |

Praveen Tambe कौन है ? Kaun Praveen Tambe Review | Praveen Tambe Biopic 2022

आज हम बात करने बाले है –

  • Praveen Tambe कौन है ?
  • Praveen Tambe का जन्म कहा हुआ था ?
  • Praveen Tambe के परिवार में कौन कौन है ?
  • Praveen Tambe ने कैसे क्रिकेट शुरू किया ?
  • Praveen Tambe के जीवन का Turning Point कोनसा है ?
  • Praveen Tambe का Ipl Career कैसा रहा ?
  • क्या Praveen Tambe ने भारत के लिए कोई मैच खेला ?
  • Praveen Tambe की Networth कितनी है ?
  • Kaun Praveen Tambe Movie कैसी है ?

Praveen Tambe कौन है ?

दोस्तों क्रिकेट भारत में एक खेल नहीं है यह एक Emotion ,जज्बा, सपना है , ऐसे ही एक सपने को लेकर प्रवीण ताम्बे अपने जीवन में लेकर चल रहे थे उनका शुरुआत से ही सपना था की वो रणजी ट्राफी खेले , लेकिन किस्मत का उनको साथ ज्यादा मिला नहीं |

Praveen Tambe पहले Medium Pace Bowling करते थे | लेकिन कुछ समय बाद उनको कोच की सलाह से बह Spin Bowling करने लगे | प्रवीण ताम्बे जी को 41 साल की उम्र में सफलता मिली जब उन्हें IPL खेलने का मोका मिला | उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे के मुड़कर नही देखा | IPL के बाद उनका रणजी ट्राफी खेलने का सपना भी पूरा हुआ |

Praveen Tambe का जन्म कहा हुआ था ?

प्रवीण ताम्बे जी का जन्म मुम्बई में 8 October 1971 को हुआ था | Praveen Tambe एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखते है |

Praveen Tambe के परिवार में कौन कौन है ?

Praveen Tambe परिवार में उनके माता पिता और एक भाई है | प्रवीण ताम्बे शादी शुदा है और उनके एक लड़का और एक लड़की है |

Praveen Tambe Family Detail :-

Praveen Tambe Fathers Name : श्री विजय ताम्बे जी |

Praveen Tambe Mother Name : श्री मति ज्योति ताम्बे |

Praveen Tambe Brother Name : श्री प्रशांत ताम्बे |

Praveen Tambe Wife Name : श्री मति वैशाली ताम्बे |

Praveen Tambe ने कैसे क्रिकेट शुरू किया ?

Praveen tambe के पिताजी जोनसन एंड जोनसन नाम की एक टीम के लिए क्रिकेट खेला करते थे , प्रवीण भी उनके साथ मैच देखने जाया करते थे , बही से उन्हें भी क्रिकेट खेलने की रूचि जग गयी | इस तरह उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया , प्रवीण ताम्बे Bowling के साथ साथ Batting भी कर लिया करते थे |  

प्रवीण ताम्बे पहले Medium Pace Bowling किया करते थे लेकिन उनके कोच की सलाह से उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाज़ी करना शुरू किया और इसमें  उन्हें काफी ज्यादा सफलताये मिली फिर इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा |

Praveen Tambe के जीवन का Turning Point कोनसा है ?

प्रवीण ताम्बे जी के जीवन में Turning Point तब आया जब उन्हें 2013 आईपीएल में Rajasthan Royals के लिए खेलने का मोका मिला | इसके बाद 2014 IPL में प्रवीण ताम्बे ने अपनी पहली Hattrick ली साथ ही उस सीजन के Purple Cap के विजेता भी बने | इसके बाद उनके जीवन में काफी कुछ बदलाव आया | उन्होंने जो सपने देखे थे वह पूरे भी हुए |

Praveen Tambe का Ipl Career कैसा रहा ?

Praveen tambe ने 2013 आईपीएल Rajasthan Royals के लिये खेला था , यही से उनके आईपीएल करियर की शुरुआत हुयी थी |

इसके बाद उन्होंने गुजरात लायन्स और Sunrisers Headrabad के लिए भी आईपीएल खेला |

क्या Praveen Tambe ने भारत के लिए कोई मैच खेला ?

जी हाँ दोस्तों प्रवीण ताम्बे जी को कभी भी भारत के लिए मैच खेलने का मोका नही मिला |

Praveen Tambe की Networth कितनी है ?

प्रवीण ताम्बे जी की कमाई  के बारे में बात की जाये तो सूत्रों की अनुसार उनकी कमाई लगभग 1 Million Dollar के लगभग हो जाती है | और असली कमाए तो खुद प्रवीण ताम्बे जी ही जानते है |

Kaun Praveen Tambe Movie कैसी है ?

दोस्तों कौन प्रवीण ताम्बे फिल्म के बारे में बात की जाये तो फिल्म बहुत शानदार है श्रेयस तालपढे की जितनी सराहना की जाये कम उन्होंने क्या बखूबी Praveen tambe का किरदार निभाया है |

फिल्म से बहुत कुछ सिखने को मिलता है यदि आपको लगता है की आप कर सकते है तो कभी हर नहीं माननी चाहिए जैसे की प्रवीण ताम्बे जी ने करा उन्होंने कभी हार नही कभी रुके नहीं , और उन्होंने यह साबित कर दिया की “सफलता की कोई उम्र नही होती है यदि सपने देखे है तो उन्हें पूरा करो”

यह भी पढ़े :-

Important Tags ,
Insurance, Loans,Mortgage

Post a Comment

0 Comments