आत्मनिर्भर बनने के 5 Important टिप्स #1 ।Top 5 Success tips for students in hindi 2020


Aaj Ke Is Blog Me Top 5 Success Tips For Students In Hindi Me Bat Krenge
Aise Hi Success Tips In Hindi Me Padne Ke Liye Blog Ko Poora Read Kijiye  दोस्तों आत्मनिर्भर शब्द आजकल बहुत चल रहा है इस पर बहुत Blog बन रहे हैं Mems बन रहे अनफॉर्चूनेटली हम इस शब्द का असल मतलब नहीं समझ रहे
लेकिन मैं आपको यह बता सकता हूं क्या इंडिविजुअल आप आत्मनिर्भर कैसे बन सकते हो और क्यों आप को आत्मनिर्भर बनना चाहिए


Success Tips  In Hindi
Success Tips For Students In Hindi 

 एक बच्चा था बहुत गरीब फैमिली से बिलोंग करता था लेकिन पढ़ने में बहुत तेज क्लास में टॉप करता था उसके साथ के स्टूडेंट्स से जलने लगे थे उनमें से कुछ ज्यादा जलने वाले स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल के पास जा कर यह कह दिया कि उनके बैग में से पैसे चोरी हो रहे हैं और उन्हें उस लड़के पर ही शक नहीं पूरा यकीन है कि उनके पैसे वह लड़का ही चुराता है

 प्रिंसिपल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जांच करेंगे और अगर वह दोषी पाया जाता है तो एक्शन भी देंगे प्रिंसिपल ने उस लड़के के बारे में पता करना शुरू किया और उस पर नजर रखना शुरू की तो पता चला कि वह लड़का रोज स्कूल से छुट्टी के बाद एक काम कर रहा था 

Unhe पता चला कि वह लड़का रोज स्कूल से छुट्टी के बाद एक माली के पास जाकर काम कर रहा था प्रिंसिपल को पता चला कि वह लड़का बहुत ज्यादा इमानदार था

 मालिक के पास काम करके वह जो पैसे कमाता था उससे वह स्कूल की फीस भरता था और जो पैसा बचता था उससे वह अपने लिए खाना खरीदा था

यही उसका Routine था  स्कूल जाता था मालिक के पास जाकर मेहनत करता था खुद कमाता था खुद की फीस भर तथा खुद अपनी बुक्स कविता अपने खाने का इंतजाम खुद करता इन शॉर्ट वह लड़का आत्मनिर्भर था

तो 1 दिन प्रिंसिपल ने सारे बच्चों के सामने उस लड़के को खड़ा किया और कहा मैंने देखा है कि बेटा तुम बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हो स्कूल में भी अच्छी पढ़ाई कर रहे हो और बाहर भी काम कर रहा

 तुम अपने स्कूल की फीस माफ क्यों नहीं करवा लेते लड़के ने कहा सर मैं खुद को इतना आत्मनिर्भर इतना जिम्मेदार मानता हूं कि मैं खुद अपने स्कूल की फीस भर  कर सकता हूं मुझे पता है कि मेरे साथ जो स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं उनके पेरेंट्स मेहनत कर रहे हैं लेकिन जब मैं इतना जिम्मेदार मानता हूं कि मैं खुद अपने स्कूल की फीस भर कर सकता हूं

मैं इतना आत्मनिर्भर हूं तो मैं अपनी फीस माफ क्यों करूं और सर मैंने आप से ही तो सीखा है कि इंसान किस्मत से महान नहीं होता बल्कि अपने कर्मों से और अपने Attitude से महान होता है यह बात सुनकर प्रिंसिपल को बहुत प्राउड फील हुआ और जिन स्टूडेंट्स उस बच्चे की कंप्लेंट की थी उनका सर शर्म से झुक गया उस बच्चे का नाम था बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जिन्होंने वंदे मातरम गीत लिखा था यह होता है आत्मनिर्भर लोगों का एटीट्यूट अगर आपके स्कूल और कॉलेज की फीस अभी भी आपके पैरेंट्स भरते हैं तो आपको सोचना होगा

अभी 12th में हो और आपके स्कूल और कॉलेज की फीस अभी भी आपके पैरेंट्स भरते हैं तो आपको सीरियसली सोचना होगा सेल्फ रिस्पेक्ट नाम की चीज होती है जिसकी आप धज्जियां उड़ा रहे हो आपने 12 साल स्कूल में पढ़ा 3 साल ग्रेजुएशन में लगाए टोटल 15 साल अब आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हो तो खुद को फिर से लेकर 15 साल आपने किसी चीज में लगा दिया और आप Fresher ही रहे

कैसे आप Fresher हो क्योंकि आपने कोई स्किल्स नहीं थी कि आप बस Educated डिग्री के लिए मेहनत करते ही जा रहे थे जिसे लेने के लिए आपने 15 साल लगा दिए और आप Fresher के Fresher ही रहे अगर आप यह 15 साल ! 15 साल छोड़ो अगर आप 2 साल भी किसी Skis को सीखने में मेहनत कर लेते अगर किसी एक चीज के एक्सपर्ट बन जाते हैं तो आपके पास कंपनीज की लाइन लगी हुई होती मार्केट में एक्सपोर्ट अगर आप आत्मनिर्भर नहीं होते इसका एक बहुत बड़ा रीजन यही है क्या आप इसके पीछे नहीं आप डिग्री के पीछे भाग रहे थे ज्यादातर लोग सही समय का इंतजार करते रहते हैं

डिग्री मिल जाएगी तो फिर वह करूंगा वह हो जाएगा तो फिर यह करूंगा जाएगा तो फिर वह करूंगा
 मैं आपको कड़वी सच्चाई बताता हूं जो भी काम आप करना चाहते हो तो निकल गया आज आपको
उसके करने का बेस्ट टाइम कल था जो निकल गया लेकिन सेकंड बेस्ट आज आपको इसे नहीं निकलने देना इंतजार करते रहोगे तो कभी आत्मनिर्भर नहीं बन पाओगे और धीरे-धीरे फैमिली में आपकी रिस्पेक्ट भी कम होते चले जाएगी ताने सुनने को मिलना शुरू हो जाएंगे कि बस खाता रहता है बैठा रहता है आत्म निर्भर बनने के लिए

अपनी ज़िन्दगी का हीरो बनना सीखो

Success Tips In Hindi #1

1 .पहली चीज है आपको सही समय का इंतजार नहीं करना है

 आपको आज से इसको चालू करने लग जाना अब कई लोग कमेंट कर देंगे क्या सर कौन सी चीज बहुत बेहतरीन है जिसकी वजह से आपको गूगल पर सर्च करना
अकेले कॉमेंट कर देंगे कि Sir कौन सी स्किल्स डेवलप करें आपके पास एक बहुत बेहतरीन चीज है जिसे मोबाइल Kahte Hi और उसमें इंटरनेट नाम की टेक्नोलॉजी है जिसकी वजह से आप यह वीडियो देख रहा हूं कि आपको गूगल पर जाने और सर्च करना है कि आने वाले समय में वह कौन से Skils में है वह कौन सी एक्सप्रेस है
जिनकी डिमांड होगी और किसी पर एडवाइज को मारने से पहले अभी यह देख लो के देने वालों को एक्सपर्ट है भी या नहीं

Success Tips For Students In Hindi #2

2.आत्मनिर्भर बनाने वाली दूसरी चीज आपको दूसरों से परमिशन मांगने की आदत छोड़नी होगी

जब आप कोई भी काम करने से पहले दूसरों से परमिशन मांगते हो आप दूसरों से पूछते हो कि आप यही घर में पूछते तो होता क्या है उनके जवाब से आपका मोटिवेशन खत्म हो जाता है आप Me Jo जोश था वह खत्म हो जाता है आप को आत्मनिर्भर बनना है तो आप खुद की आवाज सुनो अपने Inner Voice  को सुनो और वह करो जो आपको पता है कि आपको क्या करना है तो परमिशन लेने जाओगे बड़ा पछताओगे

Success Tips For Students In Hindi #3

3.तीसरी चीज खुद को Devlop Karo

 स्टीफन कॉवे की बुक स्टोरी मैं  एक आदमी जंगल से गुजर रहा था वह देखता है कि एक लकड़हारा अपने रही से पेड़ काटने की कोशिश कर रहा था बहुत परेशान था
उससे पेड़ नहीं कट रहा था वह पेड़ को गालियां दे रहा था उस पर गुस्सा हो रहा था क्योंकि वह मेहनत तो खूब कर रहा था लेकिन पेड़ कट ही नहीं रहा था
उस आदमी ने उस लकड़हारे से पूछा भैया क्या तकलीफ है लकड़हारा - मेरी आरी में धार नहीं है इसलिए पेड़ कट नहीं रहा है तो बाद में उससे पूछता है तुम इसमें धार क्यों नहीं लगा लेते
लकड़हारा - क्योंकि धार लगाने के लिए मुझे कटाई का काम रोकना होगा तो आदमी कहता है कि अगर तुम अपने आरी में धार लगा लोगे तो तुम जल्दी भी और ज्यादा भी पेड़ काट सकोगे
लकड़हारे ने हल्ला करता लेकिन मेरे पास टाइम नहीं है बाद में समझ गया कि उसका कुछ नहीं हो सकता और वहां से चला गया सॉरी हम सब के लिए रिलेवेंट जब हम कोई काम नहीं कर पाते कोई काम तो ठीक से नहीं होता तो हम जिंदगी से परेशान हो जाते हैं
 और खुद को डिवेलप करने के बजाय खुद को बेहतर बनाने के बजाय हम वही बिना धार वाले से पेड़ काटते हैं काटते रहते हैं और परेशान होते ऐसा करना बंद करो  रुक जाओ अपनी आरी पर धार लगाओ ज्यादा इफेक्टिव बनो तो ही आप आत्मनिर्भर बन सकोगे

Success Tips For Students In Hindi #4

4.चौथी चीज आत्मनिर्भर बनना है तो प्रोएक्टिव बनो

 सेम बुक से आत्मनिर्भर बनना है तो प्रोएक्टिव बनो पर एक्टिव का अपोजिट साइड इफेक्ट क्या होते हैं मैं आपको समझाता हूं मान लो कि कोई इंसान है जो बेरोजगार है घर में ताने मारे जाते हैं उसके बेरोजगार होने पर
एक्टिव होगा कि आपकी Kis वजह से बेरोजगार स्कूल में नहीं पढ़ा आपने मुझे कॉलेज में नहीं पढ़ा आपने यह नहीं कि आपने Wo नहीं किया
लेकिन अगर वह इंसान प्रोएक्टिव है तो वह अपने बेरोजगार होने की जिम्मेदारी Khud लेगा वह बेरोजगार है क्योंकि उसने कोई नई Skim नहीं सीखी Ki Wo Kyu बेरोजगार है क्योंकि उसने कोई प्लानिंग नहीं की वह बेरोजगार है क्योंकि वह केयर लेस होकर जी रहा था
यह गलती मेरी है मुझे ही इसे ठीक करना होगा मैं ही हूं जो मेरी लाइफ बदल सकता हूं इसे कहते हैं प्रोएक्टिव अप्रोच आप कमेंट करके मुझे बताओ कि आप आप की लाइफ के Kosnsi He
मैं बात कर रहा हूं Attitude क्या आपका Attitude भेड़ बकरी वाला है उसके मालिक के पीछे चलती ही रहती हैं उन्हें
पता ही नहीं होता है कि वह कहां जा रही है उनका मालिक उन्हें स्लॉटरहाउस जाकर काट भी देता है
तब भी वह मालिक के पीछे झुंड में चलती ही रहती अपना दिमाग बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करते लेकिन एक शेर वह राज करता है वह जानता है कि हिम्मत चाहिए यहां खड़े रहने के लिए और अपनी जिंदगी की जंग लड़ने के लिए आत्म निर्भर बनने के लिए ताकत चाहिए अपनी मनचाही मंजिल पाने के लिए और अगर दूसरे साथ छोड़ जाए तो अपने कदम जमाए रखने के लिए
 तो कैसा है आपका Attitude शेर वाला यह भेड़ बकरी वाला या में कमेंट करने के लिए नहीं कह रहा यह सवाल आप खुद से करो

Success Tips In Hindi #5

5. सही समय का इंतजार मत करो कोई सही समय आने वाला नहीं है

ध्यान में रखो सही समय का इंतजार मत करो कोई सही समय आने वाला नहीं है आज ही है सहित में असल में पहला सही समय कल था जिसे आपने इंतजार करते हो खो दिया दूसरा सही समय आज है और इसे आपको खोना नहीं तो आपको क्या करना है
आपके अपने स्किल डेवलप करना है आपको किसी एक या दो कामों में एक्सपोर्ट बना है क्योंकि एक्सपर्ट की वैल्यू होती है और एक जैसा काम करने वाले लोग तो बहुत मिल जाते हैं
 दूसरी बात दूसरों से परमिशन मत मांगो खुद पर बिलीव करो परमिशन मांगोगे तो दूसरों की बात आपको डिमोटिवेट कर देंगे खुद पर भरोसा करो और खुद के फैसलों पर भरोसा करो तीसरी चीज बिना सिर पैर के बस मेहनत ही मत करते जाओ यह देखो फिर भी रहे हैं या नहीं नहीं मिल रहे हैं तो कहां कमी हो रही है वह क्या चीज है जो खुद को बेहतर बनाओ फिर कोशिश करो
Success Tips For Students In Hindi

Short motivational story in hindi


Post a Comment

0 Comments